7-8 मई 2025 की रात, भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल और ड्रोन हमले किए। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के कई आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार, जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने जवाबी हमलों और युद्ध की धमकी दी है, लेकिन भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अपनी कार्रवाई को "मापी गई, जिम्मेदार और गैर-उत्तेजक" बताया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि यदि पाकिस्तान आगे बढ़ता है, तो जवाब और भी कठोर होगा। सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी, नागरिक हताहत और सेना की सतर्कता जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से एकजुट रहने और सेना का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।
इस ऑपरेशन ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दिखाया, बल्कि पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया है कि अब हर हमले की कीमत चुकानी होगी।